ANTIM YATRA : नहीं रहें प्रकाशचंद्र थोरेचा, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज शाम को
नहीं रहें प्रकाशचंद्र थोरेचा

नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि, प्रभूलाल, जगन्नाथ, शान्तिलाल के भतीजे, जगदीशचंद्र के सुपुत्र, संजीव, मनीष के बड़े भाई, प्रखर, चीना के पुज्य पिताजी प्रकाशचंद्र थोरेचा का स्वर्गवास आज दिनांक- 24 अप्रैल 2025 को हो गया है।
जिनकी मोक्षधाम यात्रा दिनांक- 24 अप्रैल 2025, गुरूवार शाम 5 बजे उनके निज निवास- स्कीम नंबर- 36 ए से निकाली जाएगी।
नोट- उक्त जानकारी नीमच जिला प्रेस क्लब ग्रुप के माध्यम से ली गई है।