NEWS :राजस्व कॉलोनी में हर हाथ तिरंगा,आखिर कहा निकल पड़े ये लोग,ओर खूब गाये आज़ादी के गीत,पढ़ेंगे तो जानेगे ये खबर
राजस्व कॉलोनी में हर हाथ तिरंगा,आखिर कहा निकल पड़े ये लोग,ओर खूब गए आज़ादी के गीत,
रिपोर्ट -विवेक कटारिया .......
नीमच / ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आज राजस्व कॉलोनी रहवासी संघ द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारत की आन बान शान भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए सभी नौजवान बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और मनाने के लिए आज सभी रहवासी एकत्रित हुए थे राजस्व कॉलोनी उद्यान में सभी तिरंगा लहराते हुए नाच रहे थे झूम रहे थे । यह महोत्सव भारत के सभी वर्ग के लोगों को समर्पित है,
इस कार्यक्रम में रहवासी संघ परिवार के सदस्य नगर के सबसे खूबसूरत राजस्व उद्यान में 75 से अधिक परिवार के सदस्य एकत्रित हुए थे। इस अवसर पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के लिए राजस्व कॉलोनी रहवासी संघ परिवार के सदस्यों ने अपने अपने हाथों में तिरंगा थाम कर अपने अपने घरों पर तिरंगा ध्वज लगाने का संकल्प लिया। मिलन समारोह के दौरान राजस्व कॉलोनी परिवार के 50 से अधिक सदस्यों को कोरोना का बूस्टर डोज भी ई दक्ष केंद्र के सहयोग से लगाया गया,