BIG NEWS: टोटी लगाओं अभियान, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग, नपाध्यक्ष पहुंची नीमच के इन क्षेत्रों में, पानी का दुरूपयोग रोकने की अपील, किया ये बड़ा काम, पढ़े खबर
टोटी लगाओं अभियान
नीमच। अल्पवर्षा के चलते इस वर्ष शहर में पेयजल वितरण के प्रमुख स्त्रोत जाजु सागर बांध में काफी कम मात्रा में पानी संग्रहित होने से ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट से निपटने हेतु नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा व जलकल सभापति छाया जायसवाल ने पानी का अपव्यय रोकने स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक आहूत की। जिसमें स्वयंसेवी संगठनों ने टोटी लगाओ अभियान में सहयोग की बात करते हुए निःशुल्क टोटी उपलब्ध कराने हेतु सहमति प्रदान की।
अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नपाध्यक्ष चौपड़ा व जलकल सभापति जायसवाल ने अल सुबह बघाना में वार्ड क्रं 36 में पहुचकर जल वितरण के समय स्थिती देखी व नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप तथा इनरव्हील क्लब के सहयोग से बगेर टोटी वाले 40 से अधिक नलों में निःशुल्क टोटीया लगाई व नागरिकों को पानी अपव्यय रोकने की समझाइश देते हुए कहा कि, नल में टोटी लगने के बाद, अब अगर पानी का अपव्यय होते पाया गया, तो चालानी कार्यवाही की जावेगी। भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष व जलकर सभापति ने जलकर प्रभारी उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल व जलकल अमले के साथ वार्ड क्रं- 34 भ्रमण कर नागरिको की समस्या भी सुनी तथा समस्या के निराकरण का आश्वासन देते हुए एक स्थान पर पाईप लाईन लिकेज पायी जाने पर जलकर अधिकारी को पाईप लाईन दुरस्ती के निर्देश भी दिये।
नपाध्यक्ष चौपड़ा ने बताया कि, नगर पालिका द्वारा पानी अपव्यय रोकने हेतु स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से टोटी विहीन नलो में निःशुल्क टोटी लगाने का अभियान शुक्रवार को बघाना प्रारंभ किया गया। बघाना में वार्ड क्रं- 36 के नाका नम्बर- 04 व चान्दमल पन्नालाल गेरिज क्षेत्र में सुबह सप्लाय के समय पहुंचकर जल वितरण की स्थिती देखी व नागरिकों की समस्या सुनने के साथ ही टोटी विहीन 40 से अधिक नलों में टोटीया लगाई।
इस दौरान जलकल सभापति छाया जायसवाल, उपयंत्री मेघवाल, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के विवेक खण्डेलवाल, इनरव्हील क्लब से सरोज गांधी, बीटीएल कम्पनी के आकाश, जलकल विभाग के सुरेश पवार, नाथुलाल नागर, स्वच्छता पर्यवेक्षक ऋषभ अहीर तथा जलकल विभाग के वॉलमेन के साथ अन्य कर्मचारी भी नपाध्यक्ष के साथ थें। नपाध्यक्ष चौपड़ा ने शहर के नागरिकों से अपिल की है कि, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनानें के लिए अपने नल सयोजन में टोटी लगाकर पानी का अपव्यय रोके व नगर पालिका कों सहयोग प्रदान करें।