NEWS: CM राइस स्कूल के बच्चों को मिलेगी नए भवन की सौगात, हाईटैक सुविधाओं से होगा लेस, विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन, आखिर कहां होगा निर्माण, पढ़े ये खबर
CM राइस स्कूल के बच्चों को मिलेगी नए भवन की सौगात
नीमच। जिला मुख्यालय के सीएम राइज भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार के कर कमलों द्वारा हवाई पट्टी के समीप स्थित आरक्षित भूमी पर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिहार ने कहा कि, लंबे समय की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद जिले को नवीन भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ इस जमीन पर होने जा रहा है।
इस भवन में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित स्मार्ट कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, डिजीटल पुस्तकालय, सभी खेलो के मैदान, स्विमिंग पुल, आडिटोरियम और कई अंतराष्ट्रीय स्तर के स्कूल की सुविधाएं प्राप्त होगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि परिहार द्वारा नवीन भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ पूजन अर्चन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा, सहायक संचालक सुजानमल मांगरिया, एडीपीसी प्रलय उपाध्याय, सीएम राइज नीमच केंट प्राचार्य किशोरसिंह जैन, उप प्राचार्य महेश शर्मा द्वारा किया। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा ने दिया।
अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, मधुसूदन राजोरा, महामंत्री दुर्गेश शर्मा, रामगोपाल पाराशर, कृष्णा बोहरा, भाजपा नेता मेहरसिंह जाट एवं विधायक प्रतिनिधि निलेश पाटीदार ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय का समस्त स्टॉफ भी कार्यक्रम में उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर एवं आभार सीएम राइज प्राचार्य किशोरसिंह जैन ने व्यक्त किया।