BIG NEWS: बाइक पर मादक पदार्थ लेकर निकला तस्कर, बीच रास्ते में मिली सिंगोली पुलिस, तलाशी में निकला मादक पदार्थ, समग्लिंग के लिए आरोपी ने अपनाई ये ट्रिक, पढ़े ये खबर
बाइक पर मादक पदार्थ लेकर निकला तस्कर
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी सुश्री नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में तथा सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एल. भावर के नेतृत्व में मे पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक- 164 / 2023, धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 1985 में पुलिस द्वारा आरोपी कमलेश पिता गिरधारीलाल नायक (20) निवासी ग्राम मन्डोई, थाना जावदा, जिला-चितौडगढ़ के कब्जे वाली काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर प्रो बाइक पर लगे लोहे के जालीनुमा कैरियर जिसमें बने दो अलग अलग सांचो में रखे मिले दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडाचुरा कट्टो सहित मय वाहन के आरोपी के कब्जे से मुखबिर की सूचना पर जप्त किया।
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत् दिनांक 12.10.2023 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण में आरोपी से जप्त डोडाचुरा के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है। आरोपी को न्यायालय पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जप्तशुदा मश्रुका-
दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में कुल 40 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा (किमती 60 हजार), एक काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर प्रो बाइक नंबर- RJ.09.SJ.3077 (किमती 40 हजार), एक लोहे का जालीदार कैरियर/ स्टेण्ड (किमती 1 हजार) कुल किमती एक लाख 1 हजार रूपयें का मश्रुका जप्त की।