BIG NEWS: निम्बाहेड़ा से सूरत के लिए ट्रक लोड, 6 दिन बाद भी नहीं पहुंचा पते पर, आटे के 800 से ज्यादा बैग खुर्द-बुर्द, अब ट्रांसपोर्ट मालिक पहुंचा कोतवाली थाने, धोखाधड़ी का मामला दर्ज, मामला निम्बाहेड़ा का, पढ़े भगवानलाल रैगर की खबर
निम्बाहेड़ा से सूरत के लिए ट्रक लोड
निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाने में नेशनल मोटर रोडवेज ट्रांसपोर्ट के मालिक अमरजीत सिंह अरोडा पिता प्रितम सिंह अरोडा जाति सिख निवासी निम्बाहेड़ा ईदगाह चौराहा ने आटे के 834 बैग खुर्द-बुर्द करने को लेकर ट्रक चालक शंकर नागदा व ट्रक मालिक प्रकाश ढोली निवासी कल्याणपुर मुंगाना तहसील कपासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
ट्रांसपोर्ट मालिक ने द्वारा थाने में की गई शिकायत में बताया कि, बीती 3 जनवरी को उसके ट्रांसपोर्ट से ट्रक क्रमांक- आरजे.21.जीए.7716 में इण्डस्ट्रीज एरिया निम्बाहेड़ा से 834 बेग आटा के भरकर ट्रक ड्राईवर शंकर नागदा व ट्रक मालिक प्रकाश ढोली को निम्बाहेड़ा से सूरत के लिये गाड़ी भरकर रवाना की थी, जो 8 जनवरी तक दिये गये पते सूरत पर नहीं पहुंची।
पार्टी द्वारा सूचना देने पर पता चला पार्टी का नाम मातेश्वरी ट्रेडिंग कम्पनी सूरत जो मेरे ट्रांसपोर्ट निम्बाहेड़ा से उक्त नम्बर की गाड़ी में आटा के बैग (कीमती 7 लाख 50 हजार रूपये) ट्रक के चालक व मालिक द्वारा गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा कर बेईमान पूर्वक खुर्द-बुर्द कर दिया।
ट्रांसपोर्ट मालिक की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना निम्बाहेड़ा में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ धारा- 420, 406 भा.द.स. में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसका अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक जुल्फकार द्वारा किया जा रहा है।