BIG NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा, रतनगढ़ के ग्राम जाट और कुतली में शिविर संपन्न, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां, शासन की योजनाओं से कराया अवगत, पढ़े खबर
विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
रतनगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की ग्यारंटी का रथ, यात्रा के रूप में हर गांव पहुंच रहा है, जहां शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम जाट और श्रीपुरा पंचायत के कुतलि गांव में शिविर आयोजित हुआ। अतिथियों के स्वागत के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण भाजपा, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल भील, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, जनपद पंचायत सदस्य देवीलाल कुमावत, जनपद पंचायत सदस्य लाभचंद भील ने कार्यक्रम को संबोधित किया और शासन की सभी योजनाओं से सभी को अवगत कराया। सरपंच बलवंत दास बैरागी और सरपंच लालुराम भील, प्रहलाद गुर्जर कुथली ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण ने सभी को हमारा भारत विकसित भारत की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर तहसीलदार, युवा मोर्चा अध्यक्ष लालाराम धाकड़, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक मेघवंशी, विधानसभा आईटी सेल प्रभारी नितेश सेन, किशन बृह्मभट्ट, तेजसिंह राजपुत, रामकुवर धाकड़, बबलु रेगर, राजु नाहर उपस्थित रहें। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनेक पोष्टिक व्यंजन बनाए व शिविर में प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी गांववासी, प्रशासनिक अधिकारी नोडल अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।