NEWS: राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, नीमच के रेडक्रॉस सभागार में निःशुल्क शिविर संपन्न, इतने बुजुर्ग महिला-पुरुष पहुंचे, डॉक्टरों ने की जांच, इस तरह किया जागरूक, पढ़े खबर
राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल
नीमच। जिला अस्पताल स्थित रेडक्राॅस सभागार में बुधवार को वृध्दजन हेतू निःशुल्क देखभाल शिविरा का आयोजन किया गया। जिसके कुल 90 बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरूष पहुंचे, और उक्त निःशुल्क शिविर का लाभ लिया।
इस दौरान शिविर के नोडल अधिकारी डाॅक्टर मनीष यादव, नैत्र रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर संगीता भारती, डाॅक्टर रवि गहलोत और डाॅक्टर प्रिया मिश्रा ने शिविर में पहुंचने वाले मरीजों का परीक्षण किया, और उन्हें उचित परामर्श दिया। साथ ही निःशुल्क दवां का वितरण भी यहां किया गया।
उक्त शिविर में एनसीडी क्लीनिक स्टाॅफ मनीष व्यास और नीलम वैद्य सहित नर्सिंग विधार्थी फिजा खान एवं युवराज सिंह ने भी मरिजों के बीपी एवं शुगर की जांच की, और पीला कार्ड बनाया। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी देखभाल के संबंध में जानकारी दी।