NEWS : निम्बाहेड़ा में मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन होंगे शामिल, पढ़े खबर
निम्बाहेड़ा में मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
निम्बाहेड़ा। कांग्रेसजनों द्वारा शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई जाएगी। पेच एरिया स्थित ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक- 06 दिसम्बर शुक्रवार सुबह 11:15 पर निंबाहेड़ा बस स्टैंड परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का स्मरण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन एवं आमजन से अपील कि है कि, अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में पधारकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देवें।