NEWS : चित्तौड़ में 13 दिन में 66 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एक्टिव केस 58, पढ़े खबर

चित्तौड़ में 13 दिन में 66 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश,

NEWS : चित्तौड़ में 13 दिन में 66 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एक्टिव केस 58, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है, 13 दिनों में 66 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, 58 एक्टिव केस है, स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज हो सकें, इसके अलावा संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट रेसिंग करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा,

सीएमएचओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर ने बताया, एक अप्रैल से 12 अप्रैल तक 1230 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 42 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिला हॉस्पिटल में अब रोज 100, उप जिला हॉस्पिटल में 50, दूसरे क्षेत्रों में 100 कोविड-19 के सैंपल लिए जाने के निर्देश दिए, यह आदेश कोरोना वायरस के ग्राफ को देखते हुए लिया गया है, इसके साथ ही कांटेक्ट रेसिंग करने और होम आइसोलेशन की पालना करने के भी निर्देश दिए गए हैं, सीएमएचओ ने कहा, जो भी सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी के रोगी होंगे और खासकर गर्भवती महिला उनके सैंपल जरूर लिए जाएंगे,

सीएमएचओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि बच्चे, बुजुर्ग, गंभीर रोग से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है, कोरोना से बचाव के वही पुराने उपाय अभी भी कारगर है, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए, लगातार हाथ धोकर सैनिटाइजर का यूज़ करते रहना चाहिए, मास्क लगाए रखें और नॉर्मल सर्दी खांसी जुकाम बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर के पास आए और इलाज करवाएं,

चित्तौड़गढ़ में जनवरी में 1610 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 17 पॉजिटिव आए थे, इसी तरह फरवरी में 865 सैंपल लिए गए, जिनमें 12 पॉजिटिव आए थे, मार्च महीने में 1018 सैंपल लिए गए और 65 पॉजिटिव मिले, इस महीने में सिर्फ 13 दिनों में 1210 सैंपल लिए गए, जिसमें 66 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी भी जिले में 58 एक्टिव केस है, पिछले 3 दिन में कोविड-19 में बढ़ोतरी हुई है,