BIG NEWS : सिंगोली क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रीय,मुखबिर की जब मिली ये सुचना,तो वन अमला आया एक्शन में,फिर धराये दो आरोपी,पढ़े ये खबर
सिंगोली क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रीय,मुखबिर की जब मिली ये सुचना,तो वन अमला आया एक्शन में,फिर धराये दो आरोपी,
नीमच / दिनांक 23/9/2024 को वनमंडला अधिकारी एस के अटोदे एवं उप वनमंडला अधिकार दशरथ अखंड के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकार पी एल गहलोत के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर पांडुकुडी से झांतला के बीच यूकेलिप्टस की 80क्विंटल गीली लकड़ी अवैध परिवहन करते ट्रक नंबर RJ02GA5280 को जप्त कर और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया,
गिरफ्तार आरोपियों में 1 सलीम पिता अब्दुल निवासी ग्राम जमीतपुरा तहसील तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान ,2 रणजीत पिता बाबूलाल मेघवाल निवासी ग्राम जमीतपुरा तहसील तालेड़ा जिला बूंदी राजस्थान पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है,वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक ताल बापुलाल दायना वनरक्षक ,नयन मालवीय वनरक्षक, निरंजन पाराशर वनरक्षक ,सदा शिव धाकड़ उड़ान दस्ता चालक दिनेश और बबलू सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा !