NEWS: कॉलेज चलों अभियान, अग्रणी महाविद्यालय का दुसरा चरण, विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां, उच्च शिक्षा विभाग के संबंध में बताई ये बात, पढ़े खबर

कॉलेज चलों अभियान

NEWS: कॉलेज चलों अभियान, अग्रणी महाविद्यालय का दुसरा चरण, विद्यार्थियों को दी अहम जानकारियां, उच्च शिक्षा विभाग के संबंध में बताई ये बात, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के सत्र 2024-25 हेतु कॉलेज चलो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत स्थानीय अग्रणी महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा नगर एवं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो के विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न विद्यार्थी हितार्थ योजनाओं एवं प्रवेश संबंधी जानकारी प्रदान की।

गौरतलब है कि, उच्च शिक्षा में विद्यालय से महाविद्यालयो में विद्यार्थीयों की 100 प्रतिशत प्रवेश दर को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कॉलेज चलो अभियान व्यापक स्तर पर पिछले दो माह से दो विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में जहां नीमच नगर के विभिन्न विद्यालयो में पोस्टर, बैनर एवं पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों से सतत संपर्क कर अग्रणी महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में संचालित की जा रही मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं दूसरे चरण में क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें पोस्टर, बैनर एवं पंपलेट वितरित कर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया।

अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएल जाट के मार्गदर्शन में कॉलेज चलो अभियान नीमच नगर एवं विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयो के 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रवेश की जानकारी प्रदान करने हेतु चलाया जा रहा है, साथ ही इसमें शासन द्वारा संचालित उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठ एनएसएस, एनसीसी कैरियर मार्गदर्शन, विश्व बैंक परियोजना द्वारा प्रदत्त सुविधाएं एवं मध्य प्रदेश शासन की छात्र एवं छात्राओं से संबंधित विभिन्न छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता योजनाओं की भी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल जाट ने जानकारी देते हुए बताएं की हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में विद्यालयो से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश दर में वृद्धि किए जाने हेतु ऑडियो क्लिपिंग के माध्यम से प्रोत्साहन संदेश भी दिया गया। नीमच जिले के अग्रणी महाविद्यालय को इसी वर्ष नैक की 'ए' ग्रेड प्राप्त उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है, एवं आने वाले वर्ष में विभिन्न बहुमुखी सुविधाएं इस महाविद्यालय को प्राप्त होने वाली है। उसी के अनुरूप कॉलेज चलो अभियान समिति द्वारा नीमच के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयो में विद्यार्थियों से सतत संपर्क जारी है।

इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभढ़िया, शासकीय विद्यालय नेवड़, रेवली देवली, नीमच नगर के सरस्वती शिशु मंदिर, नूतन विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 व 2 , कोठी स्कूल, पीएम विद्यालय इत्यादि विद्यालयों के विद्यार्थियों से संपर्क कर उच्च शिक्षा में में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कॉलेज चलो अभियान समिति प्रो आर.सी. वर्मा के नेतृत्व में प्रो. कमलेश पाटीदार, डॉ नवीन सक्सेना,प्रो.पुष्पकांत भटनागर, डॉ रेखा साहू एवं प्रो सोनू चौहान द्वारा विद्यार्थियों से नियमित संपर्क आगे भी जारी रहेगा। विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रवेश एवं उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं की किसी भी जानकारी हेतु समिति से संपर्क कर सकते हैं।