BIG NEWS: ट्रैक्टर पर निकले नशे के सौदागर, बीच में मिली शामगढ़ पुलिस, तलाशी में बाहर आया ट्रॉली में दफन राज, मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, मौके से दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
ट्रैक्टर पर निकले नशे के सौदागर, बीच में मिली शामगढ़ पुलिस, तलाशी में बाहर आया ट्रॉली में दफन राज, मिली डोडाचूरा की बड़ी खैप, मौके से दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
मंदसौर। म.प्र. शासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु एसपी अनुराग सुजानिया व्दारा निर्देश दिये थे, जो गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के दिशा निर्देश में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति और चौकी प्रभारी उनि. गौरव लाड़, एएसआई ओमप्रकाश शेखावत व टीम व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंदवासा चौकी पर पदस्थ एएसआई ओमप्रकाश शेखावत को मुखबीर सूचना मिली। जिस पर शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के निर्देशन में एक टीम गठित की। जिसने ग्राम हामली से धानडी के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की। इसी दौरान एक पीले रंग का ट्रैक्टर मय ट्राली के आता दिखा। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। फिर पुलिस ने इशारे से उक्त बिना नम्बर के ट्रैक्टर को रोका, तो ट्रैक्टर पर सवार दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया। जिसे फोर्स की मदद से रोका।
जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी ली, तो उसमे 12 प्लास्टिक के काले कट्टों में कुल 2 क्विंटल 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपये है। जिसके बाद पुलिस मौके से मादक पदार्थ जब्त किया। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया।
इन्हें किया गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक नारायण सिंह पिता पुरसिंह सौंधिया राजपूत (30) निवासी और साइड में बैठे राहुल पिता बापुलाल सुर्यवंशी (24) निवासी ग्राम हामली को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, चंदवासा चौकी प्रभारी एसआई गौरव लाड़, एएसआई ओमप्रकाश शेखावत, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, श्रीकृष्ण, परिमाल सिंह गुर्जर, सैनिक राहुलसिंह और सैनिक देवीलाल का सराहनीय योगदान रहा।