ELECTION BREAKING : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव,भाजपा उम्मीदवार होंगी स्वाति चोपड़ा,प्रथम नागरिक का ताज अब तय,पढ़े ये खबर

नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव,

ELECTION BREAKING : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव,भाजपा उम्मीदवार होंगी स्वाति चोपड़ा,प्रथम नागरिक का ताज अब तय,पढ़े ये खबर

श्याम गुर्जर .......। 
नीमच / नीमच नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव आज होने जा रहे है लेकिन अब तक भाजपा की और से अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया था लेकिन अब अंतिम समय भाजपा नेतृत्व ने स्वाति चोपड़ा के नाम पर अपनी मोहर लगा दी है,

गौरतलब है की भाजपा की और से तीन से चार नाम अध्यक्ष की दौड़ में थे,सभी नाम अपने आपमें बड़ा दम रखते है,ऐसे में भाजपा संगठन में भी काफी विचार विमर्श हुआ ओर अंतिम समय में स्वाति चोपड़ा के नाम को हरी झंडी मिल गई,

आपको बता दे की इस समय भाजपा के 23 पार्षद है जबकि तीन निर्दलीय पार्षद जो जीत कर आये है वे भी भाजपा से समर्थित ही है,ऐसे में भाजपा का ही अध्यक्ष यहाँ होंगे ये साफ है,हालंकि कांग्रेस जरूर अपने उम्मीदवार को चुनाव लड़ा रही है लेकिन उनके पास बहुमत नहीं है,