OMG ! जलाशय का पानी कुएं में डाला, फिर गांव के नलों में सप्लाई, जल पीने के बाद सैकड़ों लोग बीमार, आनन-फानन में लगाया शिविर, शुरू किया उपचार, मामला- मंदसौर जिले का...! पढ़े ये खबर
जलाशय का पानी कुएं में डाला, फिर गांव के नलों में सप्लाई, जल पीने के बाद सैकड़ों लोग बीमार, आनन-फानन में लगाया शिविर, शुरू किया उपचार, मामला- मंदसौर जिले का...! पढ़े ये खबर
मंदसौर। गरोठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ालोया में गांधी सागर जलाशय का पानी एक कुएं में डाला गया। इसके बाद इस कुएं से गांव के नलों में पानी सप्लाई किया। यह पानी पीने से गांव के करीब 200 लोग बीमार हो गए। जानकारी मिलने के बाद पीएचई विभाग के एसडीओ सहित टीम मौके पर पहुंची और बरखेड़ालोया के कुएं एवं हेडपंप के पानी का सैंपल लिया। पानी की जांच की जा रही है।
गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार सहित ब्लाक मेडिकल आफिसर, पीएचई विभाग की टीम लोगों के बीमार होने के कारणों को लेकर गांव में विभिन्ना पहलुओं पर जांच कर रही है। लोगों को पानी के कारण उल्टी व दस्त की शिकायत हुई है। कई लोग लंबे समय से बीमार है। पहले तो इस घटना को सामान्य मानकर के लोग उपचार कर रहे थे। लेकिन बाद में कुछ ही दिनों में लोगों के बीमार होने संख्या निरंतर बढ़ती रही, जिससे गांव में डर का माहौल न गया है।
ब्लाक मेडिकल ऑफिसर मेलखेड़ा ने बताया कि, अभी तक शिविर में 140 लोगों का उपचार किया जा रहा है, संख्या बढ़ती है तो उनका भी उपचार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गांव बरखेड़ा में लगी हुई है। जिसमें डा. आदित्य शर्मा व चिकित्सा स्टाफ शिविर में सेवाएं दे रहे हैं।
पीएचई विभाग के एसडीओ द्वारा बताया गया कि, कुएं का पानी खराब है। जिसे बंद कर दिया गया है, पहले भी सैंपल लिया था। एक बार फिर सैंपल लिया गया है। उसकी विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, अभी वर्तमान में सरपंच के कुए से पानी गांव में सप्लाई किया जा रहा है। वहीं गांव के सरपंच घनश्याम का कहना है कि 200 व्यक्ति बीमार हैं। सभी का उचित उपचार किया जाए।