BIG BREAKING: शिक्षिका बहन सुबह निकली स्कूल पढ़ाने, लौटने पर घर को देख उड़े होश, पीछे से अज्ञात बदमाशों ने दिखाया ये बड़ा कमाल, शिकायत पर केन्ट पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर
शिक्षिका बहन सुबह निकली स्कूल पढ़ाने, लौटने पर घर को देख उड़े होश, पीछे से अज्ञात बदमाशों ने दिखाया ये बड़ा कमाल, शिकायत पर केन्ट पुलिस जुटी मामले की जांच में, पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर
नीमच। इन दिनों जहां एक ओर भीषण गर्मी से वैसे ही आमजन परेशान हैं। वहीं दूसरी चोर हैं कि दिनदहाड़े सुने मकानों को निशाना बनाकर कीमती सामानों पर हाथ साफ करने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं ये बदमाश इस प्रकार की वारदातों से पुलिस के सामने खुली चुनोती पेश कर रहे हैं, जो एक चिंतनीय विषय है। ऐसा ही एक मामला बीते सोमवार को नीमच शहर में देखने को मिला। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक सुने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहर के बंगला नम्बर 23 निवासी गुरुचरण सिंह पिता हरभजन सिंह पंजाबी ने केन्ट थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बहन के किराए के सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाने पर लेते हुए ताले तोड़ घर में रखे लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर केन्ट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।
बहन गई स्कूल पढ़ाने और पीछे से दिया वारदात को अंजाम-
गुरुचरण सिंह के अनुसार उनकी बहन रंजीता कौर निवासी बंगला नम्बर 20 शासकीय शिक्षका होकर रोजमर्रा की तरह सुबह 7 बजे समीपी राजस्थान छोटीसादड़ी के ग्राम नारायणी स्कूल में बच्चों की पढ़ने गई थी।
जहां से दोपहर 12 बजे के बाद जब वह वापस घर लौटी तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।