HEALTH TIPS: ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है इस आटे की इडली, आसान विधि से झटपट करें तैयार, इन सामग्रियों का करें उपयोग...! क्लिक करें और देखें

आसान विधि से झटपट करें तैयार

HEALTH TIPS: ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है इस आटे की इडली, आसान विधि से झटपट करें तैयार, इन सामग्रियों का करें उपयोग...! क्लिक करें और देखें

डेस्क। महिलाओं को हर रोज अपनी फैमिली के लिए अलग-अलग प्रकार से ब्रेकफास्ट तैयार करने पड़ते हैं। क्योंकि बच्चों को उन्हें स्कूल भी भेजना रहता है और घर के बाकी लोगों को भी ब्रेकफास्ट टाइम पर सर्व करना पड़ता है। ऐसे में उनके सामने में बड़ी समस्या यह रहती है कि आखिर वह कौन सी डिश बनाए, जो बच्चे और बाकि मेमबर्स को भी खुब पसंद आए। अक्सर कुछ ऐसी डिश भी होती है जोकि बच्चों को नापसंद होती है और वो टिफिन को वापस वैसे ही घर ले आते हैं लेकिन आज हम आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाले हैं। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो खाने में बहुत टेस्टी भी होने के साथ ही शरीर के लिए लाभदायक भी होता हैं।

मक्के के आटे की रोटी और सरसों के साग का कॉम्बिनेशन स्वादिष्ट होता है और यह हेल्दी भी होता है। यह आपको अच्छे से पोषित करने वाला एक संतुलित भोजन प्रदान कर सकता है। मक्के के आटे और सरसों के साग में कई पोषणतत्व होते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं।

विधि: 

सबसे पहले मक्के का आटा, सूजी, दही, और नमक को एक बड़े बाउल में मिलाएं।

अब इस मिश्रण में पानी डालकर धीरे-धीरे मिलाएं और एक सांघ बनाएं।बैटर को क्रीमी बना लें।

अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि सूजी अच्छे से फूल सके।

इसके बाद इडली के मोल्ड में थोड़ा सा तेल लगाएं और फिर तैयार किया हुआ बैटर डालें।

इडली मोल्ड को धीरे-धीरे पकाएं।

इडली तैयार हैं, उन्हें निकालकर सांभर या चटनी के साथ परोसें।

नोट: यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हिन्दी खबरवाला किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।