OMG ! मजदूरी के लिए निकला मांगीलाल नहीं लौटा घर, आज यहां तैरती दिखी लाश, फिर मनासा पुलिस पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू, कहां मिले पर्स और चप्पल...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मजदूरी के लिए निकला मांगीलाल नहीं लौटा घर
मनासा। थाना क्षेत्र के गांव में मौजूद कुएं में एक युवक की लाश मिलते के बाद गांव में सनसनी फैल गई, जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की ग्राम धमनिया की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले मांगीलाल पिता बगदीराम मीणा (40) की लाश गांव के ही पास मौजूद एक कुएं में तैरती दिखी। सूचना मिलते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। अब पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि, मृतक मांगीलाल खेती में मजदूरी करता था। वह शुक्रवार सुबह भी मजदूरी करने घर से निकला, लेकर देर रात तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश भी की। फिर शनिवार की अल सुबह परिजनों को गांव के कुएं पर पहुंचे। जहां मृतक मांगीलाल रावत की चप्पल और पर्स तैरता दिखाई। फिर परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।