NEWS : ख्वाजा बाग बेगूं शरीफ में आयोजित होगा मास्टर साहब का 54 वां उर्स मुबारक, पढ़े खबर
ख्वाजा बाग बेगूं शरीफ में आयोजित होगा मास्टर साहब का 54 वां उर्स मुबारक

सिंगोली। हजरत सय्यद अब्दुल बशीर सा उर्फ मास्टर साहब सय्यद नजीर अहमद सा रहमतुल्लाह की रूहानी यादगार के जेरे अहतमाम ओर अकीदतमंदों के मातहत दरगाह शरीफ ख्वाजा बाग बेगूं में 54 वा उर्स मुबारक मंगलवार से मनाया जायेगा।
जानकारी देते हुए ख्वाजा बाग बेगूं दरगाह कमेटी ने तमामी अकीदतमंद हजरात से गुजारिश करते हुए बताया कि ईदुल फितर के अवसर पर हर साल की तरह बेगूं शरीफ में 54 वा उर्स मुबारक मनाया जा रहा हैं। बताया कि ईदुल फितर का चांद रविवार 30 मार्च को दिखाई देने पर 31 मार्च को ईद होगी। 1 अप्रैल मंगलवार को बाद नमाज ईशा के महफ़िल ऐ मिलाद व तकरीर कार्यक्रम के साथ 54 वे उर्स मुबारक का आगाज होगा।
2 अप्रैल बुधवार को बाद नमाज जोहर के चादर शरीफ का जुलूस दरगाह शरीफ से रवाना होकर शहर गश्त करता हुआ ख्वाजा बाग दरगाह शरीफ पहुचेगा जहां चादर पेश की जायेगी। बुधवार को ही बाद नमाज ईशा के महफ़िल ऐ शमा (कव्वाली) का आयोजन होगा जिसमें मशहूर कव्वाल पार्टिया अपना कलाम पेश करेगी। उर्स का समापन गुरुवार सुबह कुरआन ख्वानी, कव्वाली, शजरा ख्वानी के बाद कुल शरीफ की फातेहा के साथ होगा। उर्स कमेटी ख्वाजा बाग बेगूं शरीफ ने तमामी अकीदतमंद हजरात से गुजारिश की हैं कि वह उर्स के हर प्रोग्राम में शिरकत कर सवाब ऐ दारेन से फेजयाब हो।