NEWS: जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित, आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतें यहां कराएं दर्ज, पढ़े खबर

जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित, आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतें यहां कराएं दर्ज, पढ़े खबर

NEWS: जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित, आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायतें यहां कराएं दर्ज, पढ़े खबर

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। 

अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बताया कि, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की घोषणा व कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। निर्वाचन की घोषणा दिनांक से नीमच जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। जिसका दूरभाष नम्बर 07423-228371 एवं व्हाटसएप नम्बर 9669371067 हैं। 

उपरोक्त नम्बर पर किसी भी प्रकार से आचार संहिता के उल्लघन होने संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।  साथ ही जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायत से संबंधित फोटो एवं विडियो प्रेषित किये जा सकते हैं। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील हैं। 

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर 24 घंटे के लिए अलग-अलग पालियों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम पर प्राप्त सूचनाओं के संबंध में एक पंजी संधारित की जावेगी जिसमें प्राप्त शिकायतों और सूचनाओं का विवरण दर्ज होगा।