NEWS: जागरूकता अभियान, हांसपुर फंटे पर मनासा पुलिस मुस्तैद, लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही, बनाएं चालान, पढ़े खबर
जागरूकता अभियान, हांसपुर फंटे पर मनासा पुलिस मुस्तैद, लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही, बनाएं चालान, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। नीमच पुलिस अधिक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाए गए विशेष यातायात जागरूकता सुरक्षा अभियान के तहत मनासा थाना प्रभारी के एल दांगी द्वारा पुलिस टीम के साथ साइबर ठगी से बचने हेतु साइबर जागरूकता अभियान, यातायात जागरूकता अभियान, चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत मंगलवार की दोपहर मनासा से रामपुरा रोड़ हांसपुर फंटे पर वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को समझाइश दी। साथ ही दो पहिया वाहन पर बैठे हुए 3 लोग बिना हेलमेट व फोरव्हीलर वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों को रोककर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला, और यातायात नियमों के तहत समझाइश दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने यातायात नियमो के तहत कार्यवाही करते हुए 10 चालान बनाकर 3 हजार 500 रुपये रुपये का जुर्माना वसूला।