BIG NEWS; जागरूकता अभियान, नगर में खाकी पुलिस का काफिला, वाहन में छात्राओं ने दिया संदेश, सिंगोली पुलिस की प्रशंसनीय पहल, पढ़े ये खबर

जागरूकता अभियान, नगर में खाकी पुलिस का काफिला, वाहन में छात्राओं ने दिया संदेश, सिंगोली पुलिस की प्रशंसनीय पहल, पढ़े ये खबर

BIG NEWS;  जागरूकता अभियान, नगर में खाकी पुलिस का काफिला, वाहन में छात्राओं ने दिया संदेश, सिंगोली पुलिस की प्रशंसनीय पहल, पढ़े ये खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल व माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार जिला नीमच में एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, जावद एसडीओपी राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे दो पहिया वाहन पर हेलमेट अभियान के तहत आज सिंगोली थाना प्रभारी आर.सी दांगी के नेतृत्व मे हेलमेट वाहन रेली कस्बा सिंगोली के मुख्य मार्गो पर हेलमेट मोटरसाईकल रैली निकाली।

कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथि एसडीओपी रामतिलक मालवीय व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश जैन भाया, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, तहसीलदार शत्रुध्न चतुर्वेदी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्या सोनिया गोसर द्वारा सिंगोली के समस्त पत्रकारगणों व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों को निशुल्क हेलमेट वितरण किये गये। इस दौरान तहसीलदार ने मंच से सभी को हेलमेट पहनकर बाइक पर सवारी करने की अपील की। हेलमेट रैली को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हेलमेट बाइक रैली थाने से शुरू हुई, जिसमे रैली के आगे-आगे लाउडस्पीकर वाली खुली जीप पर छात्राओं द्वारा गाया मधुर यातायात गीत व हेलमेट पहनने की अपील नगरवासियों से प्रसारित होते हुये चल रही थी। रैली के मार्ग मे पड़ने वाले स्कूली बच्चों व अध्यापको ने तालियां बजाकर स्वागत किया। रैली मार्ग पर ड्रोन से मनोहारी फोटो एवं विडियोग्राफी की गई। सिंगोली के मुख्य मार्गो नई आबादी, पेट्रोल पम्प, तिलस्वा चैराहा, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद बाजार, बापू बाजार, शीतला माता मार्ग, चैधरी मोहल्ला, तेजाजी मार्ग, अहिंसा पथ, खटीक मोहल्ला, हॉस्पिटल रोड़, नया बस स्टैण्ड होते हुए पुलिस थाना परिसर पहुंची।

थाना परिसर में तैयार मंच से एसडीओपी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों, युवाओं एवं पत्रकारों को यातायात नियमों का पालन करने, बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा अपने मित्रों, परिचितों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन, फूल कुमार मलिक, निर्मल साकुनिया, सहित अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के संचालक, पार्षदगण, हिन्दु संगठन के पदाधिकारी व मस्जिद कमेठी के सदर डाॅ. रईस सहित बड़ी संख्या में युवा एवं पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक रैली में शामिल हुए। 

हेलमेट मोटरसाईकल रैली मे करीब 150 बाइक पर 300 लोगों ने शामिल होकर रैली को सफल बनाया व जनजागरूकता का संदेश दिया। हेलमेट रेली को प्रशंसनीय पहल नगरवासियो द्वारा बताते हुऐ भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन गल्र्स हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने किया और आभार निरी आरसी दांगी थाना प्रभारी ने व्यक्त किया।