BIG NEWS : वकील की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल, कोर्ट में काम बंद, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, मामला- जोधपुर जिले का, पढ़े खबर
वकील की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल,
डेस्क। जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। दिन दहाड़े हुए वकील के मर्डर से समुदाय में आक्रोश है। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के आह्वान पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ बार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए न्यायिक कामकाज स्थगित रखा। वकील मामलों की पैरवी के लिए न्यायालयों में नहीं गए, इससे मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी, वहीं वकीलों ने पुराने कोर्ट परिसर से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।
नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन-
वकीलों के कामकाज बंद रखने से पक्षकारों को केवल तारीखों से संतोष करना पड़ा। वकीलों ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की, दोपहर को कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए वकीलों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
वकीलों के लिए एक्ट लागू करने का किया था वादा, नहीं पूरा किया-
बार संघ अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव ने बताया कि, गहलोत सरकार ने दो साल पहले वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का वादा किया था, लेकिन लागू नहीं करने से वकीलों के साथ आए दिन हमले और गंभीर अपराध हो रहे हैं, वकील समुदाय अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है, वकीलों ने मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की घोषणा की, बाद में वकीलों ने मांगों को लेकर सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में उन्होंने वकीलों के कामकाज बंद रखने से पक्षकारों को केवल तारीखों से संतोष करना पड़ा। वकीलों ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की।