BIG NEWS : नीमच मंडी में चोरी की बड़ी वारदात, अज्ञात चोरों ने ऐसे चुराएं दो लाख रूपए, फिर हो गए फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई ये तस्वीर, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच मंडी में चोरी की बड़ी वारदात

BIG NEWS : नीमच मंडी में चोरी की बड़ी वारदात, अज्ञात चोरों ने ऐसे चुराएं दो लाख रूपए, फिर हो गए फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई ये तस्वीर, बघाना पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में आएं दिन चोरी होने से जुड़ी खबर सामने आती रहती है। मंडी परिसर में फिर एक बार चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद ये आरोपी कैमरे में भी कैद हो गए, और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार, कृषि उपज मंडी में मौजूद फर्म चंपालाल-चुन्नीलाल एंड कंपनी का मुनीम गुरूवार शाम बैंक से दो लाख रूपये की राशि लेकर फर्म पर पहुंचा। इसी दौरान स्कूटी की डिग्गी में रखे दो लाख रूपये अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिएं, घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया, और सूचना मिलते ही बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। वारदात के समय स्कूटी से रूपये चुराने वाले चोर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, और इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया है।