BIG BREAKING: टंकी लिकेज... पति सोया किचन में, सुबह होते ही पत्नी आई, और जैसे ही खोला दरवाजा, फिर भभकी गैस, दोनों गंभीर झूलसे, खिड़की आई बाहर, तो दीवार में भी पड़ी दरारे, ग्राम कनघट्टी में बड़ा हादसा, क्या है कारण !... पढ़े ये खबर
टंकी लिकेज... पति सोया किचन में, सुबह होते ही पत्नी आई, और जैसे ही खोला दरवाजा, फिर भभकी गैस, दोनों गंभीर झूलसे, खिड़की आई बाहर, तो दीवार में भी पड़ी दरारे, ग्राम कनघट्टी में बड़ा हादसा, क्या है कारण !... पढ़े ये खबर
पिपलियामंडी। थाना क्षेत्र के एक गांव में आज एक हादसा हुआ है। जिसमे पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए, घटना के बाद दोनों को पिपलियामंडी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उचित उपचार के दौरान दोनों को जिला अस्पताल मंदसौर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बुधवार अलसुबह का पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव कनघट्टी का बताया जा रहा है। यहां एक मकान में मौजूद किचन में अशोक पिता राजमल प्रजापत 28 रात में सोया हुआ था। फिर सुबह उसकी पत्नी सुनीता 25 आई, और दरवाजा खोलते ही लाइट चालू करने के लिए बिजली का बटन दबाया।
जैसे ही पत्नी सुनीता ने बटन दबाया, तो किचन में रखें सिलेंडर में से फैली गैस भभक गई, और खिड़की निकलकर दूर जा गिरी। वहीं मकान की दीवारों तक में दरार आ गई, घटना में पति अशोक और उसकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से झूलस गए, जिसके बाद घर में मौजूद अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाने में पदस्थ एसआई डामोर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिर दोनों घायलों को पिपलियामंडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से उचित उपचार के दौरान दोनों को जिला अस्पताल मंदसौर रैफर कर दिया।
मामले के संबंध में एसआई रितेश डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ में गैस सिलेंडर लिकेज होने की बात सामने आ रही है। जब पति देर रात किचन में सोया था, तो उसी दौरान गैस लिकेज हो रही थी। रातभर किचन के खिड़की-दरवाजे बंद होने के कारण गैस अंदर ही अंदर जमा हो गई, फिर सुबह युवक की पत्नी आई, और उसने जैसे ही लाइन चालू करने के लिए बटन दबाया, तो यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।