NEWS : वरिष्ठ पत्रकार सुनील तंवर की देह पंच तत्व में विलीन, विधायक परिहार सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन किए अर्पित, उठावना शनिवार शाम को

वरिष्ठ पत्रकार सुनील तंवर की देह पंच तत्व में विलीन

NEWS : वरिष्ठ पत्रकार सुनील तंवर की देह पंच तत्व में विलीन, विधायक परिहार सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन किए अर्पित, उठावना शनिवार शाम को

नीमच। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग ही छाप छोड़ने वाले, सरल, सहज, मिलनसार व्यक्तित्व और कलम के धनी सुनील तवंर का गुरूवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज निज निवास से निकली। जिसमें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और पत्रकारों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। ऐसी शख्सियत का अल्प आयु में चले जाना हर किसी के लिए दुखद है। 

स्व. सुनील तंवर ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत नई विधा से की, और फिर नवभारत सहित कई समाचार पत्रों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। वे अमीर हो गया गरीब, हर किसी की मदद के लिए हमेश तत्पर और तैयार रहते थे। जिसके बाद वे विधायक परिहार के साथ भी लंबे समय तक उनके मीडिया प्रभारी के रूप में रहे, और लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं समर्पित करते रहें। स्व. सुनील तंवर का उठावना दिनांक- 29 जून 2024 को शाम 4 बजे कमल अग्रसेन भवन नीमच पर रखा गया है। 

स्व. सुनील तंवर की अंतिम यात्रा से लेकर मुक्तिधाम तक नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, वरिष्ठ पत्रकार शौकीन जैन, सुरेश सन्नाटा, धर्मेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शक्तावत, नीमच जिला प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार, विमल काठेड़, सुयोग मानव, नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललित सिंह चुंडावत, सहसचिव मुकेश शर्मा महुडिया, कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा (दास्सा), जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा, भेरूलाल दमामी, मुकेश चौहान, विनोद गोठवाल सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए, और अंत में श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

मुक्तिधाम में आयोजित शोक सभा में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां कि, छोटे भाई समान सुनील तंवर का निधन अपूरणीय क्षति है। आज मेरा एक साथी मुझसे बिछड़ कर प्रभु चरणों में चला गया।