NEWS : शासकीय हाई स्कूल बघाना के विद्यार्थियों को मिली नवीन भवन की सौगात, जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण, विधायक परिहार बोले- बच्चों को मिलेगा बेहतर शैक्षिक वातावरण, पढ़े खबर

शासकीय हाई स्कूल बघाना के विद्यार्थियों को मिली नवीन भवन की सौगात

NEWS : शासकीय हाई स्कूल बघाना के विद्यार्थियों को मिली नवीन भवन की सौगात, जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण, विधायक परिहार बोले- बच्चों को मिलेगा बेहतर शैक्षिक वातावरण, पढ़े खबर

नीमच। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने शनिवार को उप नगर बघाना में 1 करोड़ की लागत से हाई स्कूल के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए स्कूल भवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन विकास कार्यों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए भवन से विद्यार्थियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिसमें वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है और इसलिए सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अपने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा का क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, कमल सिंह राठौड़, अमन दीवान, विक्की छाबड़ा, भीमसिंह सैनी, पार्षद सुशीलाबाई रामलाल ग्वाला, जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमाल मांगरीया, प्राचार्य मुकेश जैन, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।