NEWS: BIG NEWS: हनुमान जन्मोत्सव, जीरन-चीताखेड़ा क्षेत्र में निकले भव्य चलसमारोह, नजर आई एकता की अनूठी मिसाल, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW !...
BIG NEWS: हनुमान जन्मोत्सव, जीरन-चीताखेड़ा क्षेत्र में निकले भव्य चलसमारोह, नजर आई एकता की अनूठी मिसाल, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW !...
(रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना)
नीमच। जिले में हनुमान जन्मोत्सव की धुम देखने को मिली है। जयंती के उपलक्ष्य में समस्त जिलेभर में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर भव्य चलसमारोह निकाले गए, तो वहीं कई जगहों पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। इसी क्रम में जीरन-चीताखेड़ा में भी हनुमान जन्मोत्सव पर चलसमारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसी दौरान क्षेत्र के लोगों की एकता की मिसाल भी पेश की है।
पहले बात की जाए अगर जीरन तहसील की, तो यहां मौजूद समर्थलंका विजय संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने भगवान हनुमान की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, और उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा भी नगर के प्रमुख प्रतापगढ़ दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर और खाकी बांगला हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान को सिंदूर भी चढ़ाया गया, और आलौकिक श्रंगार किया। साथ ही जागरण का आयोजन भी हुआ।
जयंती के उपल्क्ष्य में नगर के बावड़ी वाले हनुमान मंदिर से शाम 4 बजे भव्य चलसमारोह निकला, जो गणपति चौक, बस स्टैंड, सदर बाजार, नीम चौक, पीपल चौक, प्रतापगढ़ दरवाजा, जयप्रकाश नगर, पाटीदार मोहल्ला और सरदार पटेल चौक होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां भक्तों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
वहीं अगर बात की जाए ग्राम चीताखेड़ा की, तो यहां भी हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विहिप द्वारा शाम करीब 7 बजे मंशापूर्ण बालाजी मंदिर से चलसमारोह की शुरूआत डीजे के साथ हुई, इस दौरान भक्तों ने ठाट-बाट से समारोह को निकाला। इसी दौरान नगर की अंजुमन कमेटी के सदस्य पूर्व सदर अकबर खां पठान, सदर सलाउददीन शैख, सेकेट्री अजीज मोहम्मद शैख, लियाकत मंसूरी, आजाद मंसूरी पत्रकार, शौकत शैख, लियाकत शैख और अमजद खान पठान सहित अन्य सदस्यों और रोजेदारों ने एकता का परिचय दिया।
इस दौरान सभी ने चलसमारोह पर फूलों की जमकर बरसात की। फिर समारोह में शामिल हिन्दू भाईयों को अल्पाहार के रूप में आइस्क्रीम वितरित की। इसी तरह सभी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का परिचय देने के साथ एक मिसाल पेश की।