NEWS : पुलिस परिवार से अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, कंट्रोल रूम में विदाई समारोह संपन्न, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित, दी भावभीनी विदाई, पढ़े खबर
पुलिस परिवार से अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त
मंदसौर। बुधवार को मंदसौर पुलिस के 03 पुलिसकर्मियों की सेवा पूर्ण होने पर जिला पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एएसआई मुन्नालाल नेका 41 वर्ष 01 माह एवं 25 दिवस तक पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर सेवानिवृत्त हुए। एएसआई मोहनलाल वर्मा 39 वर्ष 11 माह 08 दिवस तक पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर सेवानिवृत्त हुए। प्रधान आरक्षक 437 केशव प्रसाद पांडेय 44 वर्ष 03 माह तक पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर सेवानिवृत्त हुए।
समारोह में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवम अन्य राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी समेत सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर एवम पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। एवम सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवम सुखी जीवन हेतु हादिक शुभकामनाएं दी।