NEWS : रामपुरा में रविवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित, नगर के इन क्षेत्रों की बत्ती होगी गुल, और ये रहेगा कटौती का समय, पढ़े खबर
रामपुरा में रविवार को विद्युत प्रदाय रहेगा बाधित

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि, 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस होने के कारण 33/11KV रामपुरा सब स्टेशन से निकलने वाली सभी 11KV फीडर की विद्युत सप्लाई दिनांक- 05 अक्टूबर रविवार को बंद रहेगी।
इस दौरान सुबह 07 से 11 बजे तक रामपुरा नगर, मंजिरिया, जमालपुरा एवं अन्य क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है। असुविधा के लिए हमे खेद है। उक्त जानकारी वरिष्ठ कार्यालय संभाग मनासा वृत नीमच केंद्र रामपुरा द्वारा दी गई।