BIG NEWS : टामोटी रोड़ पर कुकड़ेश्वर पुलिस की नाकाबंदी, फिर लक्जरी कार की तलाशी में मिला अवैध नशा, दो कट्टों में भरा डोडाचूरा जप्त, रामपुरा क्षेत्र का तस्कर तेजराम भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
टामोटी रोड़ पर कुकड़ेश्वर पुलिस की नाकाबंदी

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया तथा मनासा एसडीओपी शाबेरा अंसारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते कार मय 36 किलो डोडाचुरा के पकडने में सफलता हासिल की है।
थाना कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.10.2025 को टामोटी रोड पर नाकाबंदी करते एक सफेद रंग की वेन्यु कार आती दिखी। जिसे पास आने पर रोका तथा चैक करते वाहन क्रं. एमपी.09.एपी.4523 में दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले। मौके एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर वेन्यु कार क्रं. एमपी.09.एपी.4523 और दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरे कुल 36 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया।
साथ ही वाहन चालक आरोपी तेजराम उर्फ तेजु पिता रतनलाल गुर्जर (49) निवासी मालखेडा थाना रामपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क्रं. 260/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मादक पदार्थ के लाने के स्त्रोत व अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
तेजराम उर्फ तेजु पिता रतनलाल गुर्जर (49) मालखेडा थाना रामपुरा
जप्त मश्रुका-
- वेन्यु कार एमपी 09 एपी 4523 कीमती 8 लाख रुपये
- दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरे कुल 36 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 75000 रुपये
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी भीमसिंह सिसोदिया व पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।