NEWS: महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि में मनाया वार्षिकोत्सव, विधायक दिलीप सिंह परिहार बोले- भाजपा सरकार ने बेटियों और महिलाओं को बनाया सशक्त, पढ़े खबर
महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उमावि में मनाया वार्षिकोत्सव, विधायक दिलीप सिंह परिहार बोले- भाजपा सरकार ने बेटियों और महिलाओं को बनाया सशक्त, पढ़े खबर
नीमच। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में महिलाओं को तथा बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजना चलाई है। जिनका लाभ स्कूल कॉलेज में पढने वाली बेटियो तथा महिलाओं को मिल रहा है। नीमच में पायलट बनने की ट्रेनिंग के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 8 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही निजी कंपनी अमेरिका से 12 हेलीकॉप्टर लाकर नीमच में पायलट की ट्रेनिंग कराएगी। हमारी मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पायलट ट्रेनिंग सेंटर को मंजूर किया था। यह बात मुख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मनासा रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई शाकउमावि नीमच सिटी के वार्षिकोत्सव के दौरान कही।
विधायक परिहार ने कहा, नीमच के रनवे पर अमेरिका से 12 हेलीकॉप्टर लाकर ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा।पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने से रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। इसका लाभ युवाओं के साथा-साथ हर वर्ग को मिलेगा। भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। अब युवाओं और बेटियों को नौकरी के पिछे भागने की जरुरत नहीं है। जिले के झांझरवाडा क्षेत्र में औद्योगिक ईकाई की स्थापना की गई है शीघ्र रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही स्नातक उत्र्तीण करने वाली बेटियों को सरकार उ्योग के लिए 40 फीसदी तक सब्सीडी उपलब्ध करा रही है। महिलाओं को शक्ति का केंद्र बनाई गई है साथ ही सुकन्या योजना सहित कई अन्य योजना चलाई जा रही है।
विधायक परिहार ने कहा स्कूल, कॉलेज में पढने वाले छात्राएं और महिलाएं आगे आकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें। हमारे यहां नारियों की पूजा की जाती रही है और नारी को सृष्टी का आधार भी कहा गया है। वार्षिकोत्स कार्यक्रम में मंचसाीन अतिथियों में नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, प्राचार्य बालकिशन बनौधा, वरिष्ठ व्याख्याता वंदना सोनी मंचासीन थे। संचालन सरोज आचार्य और मधुलिका शर्मा किया।
वार्षिकोत्सव में सुगम संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें 12 बालिकाओं ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में निर्णायक सुश्री रजिया सुल्ताना,अरुण गेहलोत, श्रीमती तृ़प्ति श्रीमाल थे। प्रतियोगिता में प्रथम कौसर जहां, द्वितीय मोनिका, तृतीय शाहिस्ता कौसर रही। सभी विजेता प्रतियोगियों काे अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र एवं शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ वार्षिक गतिविधियों के लिए भी छात्राओं को सम्मानित किया गया। आभाार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता वंदना सोनी ने किया।