BIG NEWS: देर शाम खेत पर गया किसान, जब आई अजीबों-गरीब आवाज, तो कुएं में पड़ी नजर, फिर मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर, किस खूंखार जानवर को निकाला बाहर, पढ़े ये खबर
देर शाम खेत पर गया किसान, जब आई अजीबों-गरीब आवाज, तो कुएं में पड़ी नजर, फिर मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर, किस खूंखार जानवर को निकाला बाहर, पढ़े ये खबर
रिपोर्ट- आजाद मंसूरी
नीमच। देर रात पानी की तलाश में निकला एक तेंदुआ सूखे कुएं में जा गिरा। जिसकी दहाड़ की आवाज सुनगर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू पर तेंदुएं को बाहर निकाला। वाक्या जिले की जीरन तहसील के ग्राम चीताखेड़ा और कराड़िया महाराज के बीच का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चीताखेड़ा और कराड़िया रोड़ के बीच प्रेमसिंह राणावत का खेत और कुआं है। इसी में मंगलवार की देर शात एक तेंदुआ आ गिरा। जब किसान खेत पर गया तो अजीब आवाज आई, जब उसने कुएं में देखा तो उसे तेंदुआ दिखाई दिया।
जिसके बाद किसान ने तत्काल आसपास के रहवासियों को जानकारी दी और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों के रेस्क्यू के बाद तेंदुएं को कुएं से बाहर निकाला गया। और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। किसानों की माने तो तेंदुआं पानी की तलाश में आया था और कुएं में जा गिरा।