BIG NEWS: मनासा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, पहली में सात लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, तो दूसरी में गुमशुदा महिला बरामद, जाने दोनों प्रकरण...! पढ़े खबर

मनासा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, पहली में सात लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, तो दूसरी में गुमशुदा महिला बरामद, जाने दोनों प्रकरण...! पढ़े खबर

BIG NEWS: मनासा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, पहली में सात लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, तो दूसरी में गुमशुदा महिला बरामद, जाने दोनों प्रकरण...! पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्याल भोपाल व्दारा चलाये जा रहे अपराधों की रोकथाम के विशेष अभियान के अनतर्गत एसपी सुरज कुमार वर्मा व्दारा जिले मे जुआ-सट्टा के अपराधो मे कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में एसपी एस.एस कनेश, मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी आर.सी. दांगी के नेतृत्व में दो जुआ एवं एक सट्टा के प्रकरण में सात व्यक्तियो को गिरफ्तार कर 12 हजार 920 एवं अन्य सम्पत्ति जप्त करने मे सफलता प्राप्त की। वही एक अन्य गुमशुदगी के प्रकरण में  महिला को 24 घंट मे सुरक्षित बरामद कर माता पिता को सुपुर्द किया।

जानकारी मनासा थाने में पदस्थ प्रआर विजय गुनेरा व्दारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए यात्री प्रतिक्षालय के पीछे रामपुरा नाका पर दबिश देकर आरोपी नंदकिशोर पिता श्रीलाल बारेठ, संदीप पिता जितेन्द्र कासेठ, तेजपाल पिता तुलसीराम काछी सभी निवासीयान मनासा को ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए रंगे हाथो पकड़कर कर मय जुआ सामग्री व नगदी 1 हजार 230 रूपए जप्त कर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक- 31/23 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

इसी प्रकार थाना मनासा पर पदस्थ प्रआर लालसिंह मीणा व्दारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सोमनाथ मंदिर के पास रामपुरा नाका मनासा पर दबिश देकर आरोपी घनश्याम पिता मोहनलाल निवासी कुंदवासा, मदन पिता कन्हैयालाल मेघवाल निवासी घाटापिपल्या, लक्ष्मण पिता नाथुलाल बंजारा निवासी लसुडिया आंत्री को ताश पत्ती से जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़कर मय जुआ सामग्री व नगदी 11 हजार 430 रूपए जप्त कर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 32/23 धारा- 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।

सट्टा विरोधी कार्यवाही- 

थाना मनासा पर पदस्थ सउनि आनंद निषाद व्दारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सांडिया रोड़ मनासा पर दबिश देकर आरोपी संजय पिता बाबुलाल पुरोहित निवासी ईमली बाग मनासा को पर्ची पर संट्टा अंक लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते हुए रंगे हाथ पकडकर मय सट्टा सामग्री व नगदी 260 रूपए जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक- 30/23 धारा- 4 क सट्टा एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

गुमशुदा दस्तयाब- दिनांक 16.10.23 को निशा (परिवर्तित नाम) कथा सुनने ग्राम मोया से ग्राम हासपुर मे मामा के यहां आयी थी जो की बिना बताये कही चली गयी थी। जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर गुमइंसान क्रमांक
10/23 कायम कर सउनि रमेश मोरी व्दारा गुमशुदा की सरगर्मी से जांच व पतारसी कर गुमशुदा लडकी को 24 घंटे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिजन, मामा को सुपुर्द किया ।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्यावाहीयो मे थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि रमेशचंद्र मोरी, सउनि आनंद निषाद, प्रआर राजकुमार यादव, प्रआर लालसिंह मीणा, प्रआर विजय गुनेरा, आरक्षक अनिल धाकड़, आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह, देवेन्द्र गुर्जर, दीपक सेन, लोकेश चौधरी, प्रिया पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।