NEWS: विहिप-बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस, भव्य मशाल रैली के साथ निकाली तिरंगा यात्रा, रामपुरा में गूंजा जय श्री राम, पढ़े रुपेश सारू की खबर
विहिप-बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत दिवस

रामपुरा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं अखंड भारत संकल्प दिवस पर नगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा विशाल मशाल रैली निकाली गई, जो रात्रि 8 बजे काल भैरव मठ मंदिर परिसर से काल भैरव की आरती कर डीजे, बाजे, ढोल एवं भारत माता की झांकी, भगवा ध्वज, मशाल के साथ, तिरंगा लहराति हुई प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय लालबाग मैदान पर पहुंची।
जहां भारत माता की महाआरती कर आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला सत्संग प्रमुख विनोद माली ने प्रेरक बौद्धिक उद्बोधन देकर युवाओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता गण युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।