NEWS: ग्राम बालागंज में होने जा रहा है ये भव्य आयोजन, कलश यात्रा से हुई शुरुवात, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, अब कई दिनों तक इस रंग में रंगेंगे ग्रामीण, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

ग्राम बालागंज में होने जा रहा है ये भव्य आयोजन

NEWS: ग्राम बालागंज में होने जा रहा है ये भव्य आयोजन, कलश यात्रा से हुई शुरुवात, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, अब कई दिनों तक इस रंग में रंगेंगे ग्रामीण, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। ग्राम पंचायत बालागंज के समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री चारभुजानाथ मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन बुधवार को सुबह 9 बजे से ग्राम बालागंज में डीजे, ढोल-ढमाको के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे महिलाओ व युवाओ ने नाचते झुमते हुए आनंद लिया। 

गांव में निकाली गई यात्रा प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा पंडाल पहुंची। जहां पंडित संत यज्ञमणि नरेंद्र नागदा के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा आयोजन का शुभारंभ किया गया। यात्रा के दौरान नगर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या महिलाएं व युवा उपस्थित रहें।