NEWS-भारत विकास परिषद सुभाष शाखा नीमच का गरबा उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक से हुआ संपन्न, पढ़े खबर

भारत विकास परिषद सुभाष शाखा नीमच का गरबा उत्सव

NEWS-भारत विकास परिषद सुभाष शाखा नीमच का गरबा उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक से हुआ संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा,नीमच द्वारा एक दिवसीय गरबा महोत्सव एवं वृक्षारोपण एवं नवीन सदस्य शपथ विधि कार्यक्रम उत्साहपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम पंचमुखी बालाजी मंदिरकानाखेड़ा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की आराधना एवं डांडिया रास के साथ किया गया।  


जिसमें परिषद परिवार के सदस्य रंग-बिरंगी वेशभूषा में सज-धजकर गरबा रास में झूम उठे। माता रानी के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिभाव और उल्लास से गूंज उठा। पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत परिषद परिवार द्वारा  10 टी-गार्ड आम एवं जामफल के पौधों का मंदिर परिसर में रोपण किया गया। अब तक परिषद परिवार द्वारा यह छठा वृक्षारोपण कार्यक्रम है। एवं 50 पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए हैं। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश समाज को दिया गया। इस अवसर पर परिषद सुभाष शाखा के 10 नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में परिषद परिवार नीमच का गौरव बढ़ाने वाली होनहार बालिका सुश्री शिवनी नागदा बिसलवासखुर्द ने भारतीय सेना NDA की परीक्षा पास कर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर दुपट्टा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में सुश्री नंदीति लोड़ा द्वारा L.L.B फर्स्ट डिवीजन पास करने पर उनका भी सम्मान किया गया। देशभक्ति से ओत-प्रोत वंदे मातरम समूह गान कार्यक्रम की प्रस्तुति फ्यूचर ब्राइट स्कूल के बच्चों द्वारा  प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रभक्ति के इस कार्यक्रम में गरबा पंडाल वंदे मातरम् भारत माता की जय, के नारों से गूंजामान हो गया।

गरबा उत्सव कार्यक्रम में बालक बालिका वर्ग महिला वर्ग कपल वर्ग एवं पुरुष वर्ग बेस्ट ड्रेस कपल सभी को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं समय पर आने वाले कपल एवं बच्चों को भी पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में परिषद के सदस्य दशरथ कांता देवी नागदा द्वारा 6 ज्योतिर्लिंग की धार्मिक यात्रा सकुशल  संपन्न करने पर। अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिन सदस्यों द्वारा ट्री गार्ड में सहयोग दिया उनका भी दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।  पुरस्कार वितरण में सहयोग देने वाले बहादुर सोनी संजय अग्रवाल का भी दुपट्टा पहनाकर कर स्वागत किया गया।


गरबा कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पधारे निर्णायकमंडल अग्रद्वीप महिला क्लब की अध्यक्ष रितु दीपक गर्ग सचिव रितु मनोज गर्ग एवं एवं पीजी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ प्रभावती भावसार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ललित कुमार राठी ने की एवं एव सचिव मनीष गर्ग कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल एवं महिला प्रमुख मीनाक्षी मालू मनचासीन थे। सभी सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन किया एवं पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश जी शर्मा द्वारा किया गया। एवं सचिव मनीष गर्ग ने पधारे हुए अतिथियों का एवं सदस्यों का आभार माना।