NEWS: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई बुरहानुद्दीन, बुरहानी बाग कब्रस्तान में किया सुपूर्द-ए-खाक, कल होगा उठावना,पढ़े खबर

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई बुरहानुद्दीन

NEWS: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई बुरहानुद्दीन, बुरहानी बाग कब्रस्तान में किया सुपूर्द-ए-खाक, कल होगा उठावना,पढ़े खबर

नीमच। नीमच निवासी 46 वर्षीय बुरहानुद्दीन ईरानी पिता शब्बीर हुसैन का अल्प आयु में मुम्बई में 7 अक्टूबर को निधन हो गया। वे वरिष्ठ पत्रकार और बाबजी नेटवर्क के आधार स्तम्भ अब्दुल अली ईरानी के छोटे भाई थे। उन्हें नीमच के बुरहानी बाग कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, जिनका उठावना 10 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक निजी निवास बंगाल नंबर 47, सपना होटल के पास रखा गया है।

शोकाकुल- ईरानी परिवार, नीमच
मोबाइल नंबर - 9243304447