NEWS: जिला कलेक्टर पहुंचे पालसोड़ा विकासखंड, इस अभियान का किया शुभारंभ, बच्चों के लिए तय किया ये लक्ष्य, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर पहुंचे पालसोड़ा विकासखंड

NEWS: जिला कलेक्टर पहुंचे पालसोड़ा विकासखंड, इस अभियान का किया शुभारंभ, बच्चों के लिए तय किया ये लक्ष्य, पढ़े खबर

नीमच। पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को जिला कलेक्टर दिनेश जैन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पालसोड़ा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य कैंद्र बोरदियाकलां पहुंचे। जहां उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियों की दवां पिलाई जानी है। 

अभियान के शुभारंभ पर ग्राम बोरदियाकलां सरपंच अन्नू बाई बागड़ी, लालजी भाटी, वी ब्लॉक टीम से के.एस शक्तावत, BCM अरविंद परमार, स्टाफ नर्स मंजू राठौर, एएनएम भारती जाटव, सुपरवाइजर पवन कुंवर, सहायक सचिव आशा कुसुम सेन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद रहें।