BIG NEWS : करंट लगने से वानर की मौत, रहवासियों ने दी सूचना, तो ये टीम पहुंची मौके पर, फिर विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार, पढ़े खबर
करंट लगने से वानर की मौत
मंदसौर। मंगलवार शाम 5:30 बजे बड़ीजी के बाग के समीप श्री बड़केश्वर महादेव व सगस बावजी मंदिर के पास एक बंदर को करंट लग गया। जिससे बंदर की मौके पर ही मौत हो गई, बाद में रहवासियों की सुचना पर गौ आरोग्य सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे, और मृत वानर का मुक्तिधाम में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। मृत वानर के अंतिम संस्कार में लगने वाली पूजन सामग्री कपूर, घी, अगरबत्ती, नारियल, माला, अबीर, गुलाल, माचिस और लाल कपड़ा सहित अन्य सामग्री जन सहयोग से एकत्रित की।