NEWS: ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में 3 करोड़ 27 लाख की सड़कों का भूमिपूजन संपन्न, विधायक परिहार बोले- भारत को जोड़ने वाले पहले गांवों को सड़कों से जोड़ते तो देश विश्वगुरु हो जाता, पढ़े खबर

ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में 3 करोड़ 27 लाख की सड़कों का भूमिपूजन संपन्न, विधायक परिहार बोले- भारत को जोड़ने वाले पहले गांवों को सड़कों से जोड़ते तो देश विश्वगुरु हो जाता, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में 3 करोड़ 27 लाख की सड़कों का भूमिपूजन संपन्न, विधायक परिहार बोले- भारत को जोड़ने वाले पहले गांवों को सड़कों से जोड़ते तो देश विश्वगुरु हो जाता, पढ़े खबर

नीमच। पहले मैं जब भी जमुनियाखुर्द आता था तो यहां के रहवासियों द्वारा इन सड़कों को बनाने की जोर शोर से मांग की जाती थी मैंने भी इसके लिए डाकिए की भांति भोपाल में मंत्रियों को डाक दे देकर इन सड़कों को स्वीकृत करवाया। जिसका आज हम भूमिपूजन कर रहे है। उक्त बातें नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द में कुल 3 करोड़ की लागत के नीमच बाईपास शाकंभरी माता द्वार से जमुनिया खुर्द पहुंच मार्ग, नीमच बाईपास भाट खेड़ा डूंगलवदा मार्ग से दूल्हाखेड़ा मार्ग एवं नीमच बाईपास भाट खेड़ा डूंगलावदा मार्ग से रावत खेड़ा मार्ग का संयुक्त शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम में कही ।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को जोड़ने वाले पहले गांवों को सड़कों से जोड़ते तो भारत विश्वगुरु हो जाता। कार्यक्रम में सभी मंचासीनो का सरपँच देवकरण गुर्जर ने साफा बांधा व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत करते हुए इस बड़ी सौगात के लिए आभार जताया। मण्डल अध्यक्ष दीपक नागदा द्वारा स्वागत भाषण दिया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमंत हरीत, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष प्रतीनिधि महेश नागदा,उपसरपंच भीमसिंह तंवर,सचिव मदनलाल, मुकेश नागदा, ईश्वर सिंह राठौर, दुष्यंत, किशन शर्मा, देवकरण शर्मा, लालसिंह रावत सहित  ग्रामीणजन उपस्थित रहे से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप धाकड़ ने व आभार संदीप पंवार ने माना।