SHOK SANDESH: श्रीमति सीतादेवी अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरूवार शाम को
श्रीमति सीतादेवी अग्रवाल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना गुरूवार शाम को

नीमच। हमारी बहन एवं विमल गोयल (R.K), पंकज (उन), जितेन्द्र गोयल, राकेश गोयल, (अमेरिका) के बुवाजी श्रीमति सीतादेवी (धर्मपत्नि स्व. जानकीलाल अग्रवाल) उदयपुर का स्वर्गवास हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 15.12.2022 गुरुवार को शाम 4 बजे कमल अग्रसेन भवन पर रखा गया है।
फर्म- जगन्नाथ सुन्दरलाल, दलाल अरुण एण्ड कम्पनीं, नीमच।
शोकाकुल- अशोक कुमार गोयल (अमेरिका), ओमप्रकाश गोयल दलाल, अरुण गोयल
नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।