NEWS: शहर में यातायात पुलिस चौकन्ना, लापरवाहों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, बनाये कई चालान और वसूली राशि, फिर ऐसे किया जागरूक, पढ़े खबर

शहर में यातायात पुलिस चौकन्ना, लापरवाहों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, बनाये कई चालान और वसूली राशि, फिर ऐसे किया जागरूक, पढ़े खबर

NEWS: शहर में यातायात पुलिस चौकन्ना, लापरवाहों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, बनाये कई चालान और वसूली राशि, फिर ऐसे किया जागरूक, पढ़े खबर

नीमच। जिले में एसपी, एएसपी के निर्देशन में शनिवार को शहर यातायात व्यवस्था की गई। इस दौरान विभिन्न चौराहो, जावद फंटा और मैसी शौरूम पर वाहन चैकिंग की। और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 

चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की। जिसमें बिना हेलमेट के कुल 65 चालान बनाये जाकर 16 हजार 250 रूपये की समन राशी वसूल की। सीट बेल्ट के 7 चालान बनाकर 3 हजार 500 रूपये समन राशी, बिना नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरूद्ध 6 चालान बनाकर 3 हजार समन राशी, यातायात संकेतो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कुल 9 चालान बनाये जाकर 4 हजार 500 रूपये समन राशी वसूल की। वहीं अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 8 चालान बनाये जाकर 7 हजार 500 रूपये समन राशी वसूली। इस प्रकार कुल चालान 95 चालान बनाये जाकर 34 हजार 750 रूपये समन राशी वसूल की। 

इसके अतिरिक्त यातायात अवरूद्ध कर आम रोड़ पर ठैला लगाकर समान बेचने वालो व दुकान के बाहर सामान रखकर सामान बेचने वाले दुकानदारो के विरूद्ध 34 (3) पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 8 चालान बनाए गए जिनको न्यायालय के समक्ष पेश किये जाएगा।

नोटः यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे। अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।