BIG NEWS: युवाओं को लगाते नशे की लत, अब फिर स्मगलिंग के लिए हुए रवाना, तो गरोठ पुलिस ने घेरा, स्मैक जप्त, मौके से दो आरोपी गिरफ्तार, इनकी लिस्ट भी तैयार, पढ़े ये खबर
युवाओं को लगाते नशे की लत
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), के निर्देशन में, गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं सीतामऊ/गरोठ एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार गरोठ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में स्मैक पावडर बेचने व युवा पीड़ी को स्मैक पीने की लत लगाकर समाज को नुकसान पहुचाकर भविष्य को खराब करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ को सुचना प्राप्त हो रही थ। गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तंत्र मजबुत कर कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया गया।
फिर शुक्रवार की रात का. सउनि धन्नालाल योगी (चोकी प्रभारी बोलिया) को एक बाइक पर दो व्यक्तियो के ग्राम सेमली दिवान से गरोठ तरफ अवेध मादक पदार्थ स्मैक पावडर लेकर आने की सुचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पावटी रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी की। फिर एक बाइक पर दो व्यक्तियों को रोका। उनका नाम पता पुछते के बाद तलाशी ली, तो उनके कब्जे से 70 ग्राम अवैध स्मैक पावडर जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया। साथ ही गरोठ, ग्राम पावटी व ग्राम पिपल्या मिठ्ठेशाह व अन्य स्थानो पर स्मैक पावडर बेचने वाले व पीने वालो को चिन्हित किया। जिन पर भी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह मश्रुका जप्त-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी विक्रम पिता अमृतदास बैरागी (22) निवासी ग्राम सेमली दिवान थाना और पवन पिता गोवर्धनलाल पोरवाल (42) निवासी गरोठ को गिरफ्तार किया। साथ ही 70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (कीमती एक लाख रुपये), 30 हजार रुपये नगदी व बिना नंबर की काले रंग की हीरो सुपर स्पलेंडर बाइक जप्त की है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, का. सउनि धन्नालाल योगी, का. सउनि बलवान सिंह, आरक्षक इरफान खान, अनिल यादव, मनीष जाट, मनीष बनोधा, पंकेश कुमावत और चालक सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।