BIG NEWS: सिल्वर कलर की लक्जरी कार, और उसमे सवार तस्कर, नापाखेड़ा-जोधापिपलिया रोड़ पर नारायणगढ़ पुलिस ने घेरा, मादक पदार्थ तो जप्त, आरोपी नरेन्द्र भी गिरफ्तार, अब इन दोनों की तलाश, पढ़े खबर
सिल्वर कलर की लक्जरी कार, और उसमे सवार तस्कर, नापाखेड़ा-जोधापिपलिया रोड़ पर नारायणगढ़ पुलिस ने घेरा, मादक पदार्थ तो जप्त, आरोपी नरेन्द्र भी गिरफ्तार, अब इन दोनों की तलाश, पढ़े खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर एएसपी गौतम सोंलकी व मल्हारगढ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी संदीप सिंह मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी बुढ़ा उनि. अभिषेक बौरासी व टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बड़ी कार्यवाही की गई है।
इस दौरान टीम ने नापाखेड़ा-जोधापिपलिया रोड़ पर सिल्वर रंग की रेनाल्ड ट्रीबर कार क्र- RJ.27.UB.9243 को रोका, और तलाशी लेते हुए कुल 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा परिवहन करते पकड़ा। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी नरेन्द्र पिता ईश्वर सिंह कछावा सौंधिया राजपूत (26) निवासी आर्डी थाना नाहरगढ़ को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में उक्त डोडाचूरा अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ़ से लाना और मोनू निवासी सुसनेर को देने जाना बताया। मामले में नारायणगढ़ थाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा- 8/15 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा दी गई जानकारीयों की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी अर्जुन पिता परसराम डांगी निवासी सुदवास थाना नाहरगढ और मोनु निवासी सुसनेर मुदसार की तलाश में जुट गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कार्य निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि अभिषेक चौरासी चौकी प्रभारी बुढा, प्रआर विशाल यादल, आरक्षक विनित घारु, नरेन्द्र बुनकर, राहुल परमार, कन्हैयालाल और सैनिक कृष्णपालसिंह की सराहनिय भूमिका रही।