BIG NEWS : गांधी सागर के डूब क्षेत्र में पहुंची जिला प्रशासन की टीम, फिर बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम, अवैध उत्‍खनन करते पांच बडी और तीन छोटी नांव जप्‍त, पढ़े खबर

गांधी सागर के डूब क्षेत्र में पहुंची जिला प्रशासन की टीम

BIG NEWS : गांधी सागर के डूब क्षेत्र में पहुंची जिला प्रशासन की टीम, फिर बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम, अवैध उत्‍खनन करते पांच बडी और तीन छोटी नांव जप्‍त, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा मनासा क्षेत्र में कुण्‍डला, खानखेडी, राजपुरा (गांधी सागर डूब खेत्र) रेती का अवैध उत्‍खनन करते पाए जाने पर पांच बडी नावे और 3 छोटी नावे जप्‍त की गई है। 

खनिज अधिकारी नीमच गजेन्‍द्र डाबर ने बताया, कि एसडीएम किरण आंजना, एसडीओपी निकिता के नेतृत्‍व में राजस्‍व, पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम ने ग्राम राजपुरा, कुण्‍डला खानखेडी के डूब क्षेत्र में नावों के माध्‍यम से रैती का अवैध उत्‍खनन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई और पांच बडी नावे व तीन छोटी नावे जप्‍त की गई है। 

जप्‍त नावों के नियमानुसार विनिष्‍टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। दोषी व्‍यक्तियों के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्‍खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है