BIG NEWS :भारत ओर हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच ,ओर लाखो की ऑनलाइन बेटिंग,मंदसौर पुलिस को मिला सुराग,तो मारा छापा,धराया राजा,तो सामने आया नीमच कनेक्शन,पांच फरारी में,मचा हड़कंप,पढ़े ये खबर

भारत ओर हांगकांग के बीच मैच ,ओर लाखो की ऑनलाइन बैटिंग,

BIG NEWS :भारत ओर हॉन्गकॉन्ग के बीच मैच ,ओर लाखो की ऑनलाइन बेटिंग,मंदसौर पुलिस को मिला सुराग,तो मारा छापा,धराया राजा,तो सामने आया नीमच कनेक्शन,पांच फरारी में,मचा हड़कंप,पढ़े ये खबर

मंदसौर / पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा करने वाले अपराधियों के पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 31.08.02022 को कार्यवाही करते हुये आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता मांगीलाल अग्रवाल को रंगे हांथों एशिया कप क्रिकेट पर सटटा करते हुये रंगे हांथों पकडा जाकर कुल 66 लाख 50 हजार रूपये का हिसाब पकडा गया है तथा नगदी कुल 10400 रूपये जप्त किये गये है।  क्रिकेट सटटा में अन्य आरोपीयों की तलाश की जा रही है।

प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसारः- 
दिनांक 31.08.2022 को पुलिस थाना कोतवाली निरीक्षक अमित सोनी की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर एशिया कप क्रिकेट मेच पर क्रिकेट सटटा खाते रंगे हांथों आरोपी राजा उर्फ राजकुमार अग्रवाल निवासी जनकुपुरा मंदसौर को पकडा गया है। जिसके कब्जे से मिली डायरी में कुल 66 लाख 50 हजार रूपये के क्रिकेट सटटे का हिसाब मिला है। आरोपी के कब्जे से नगदी 10400 रूपये जप्त किये गये है।

फरार-
1-सौरभ 1नीमच 
2-सौरभ 2निवासी नीमच
3-भूरा, मदारपुरा मंदसौर
4-सद्दाम निवासी मदारपुरा मंदसौर
5-राहुल ,बोतलगंज मंदसौर

पुलिस टीमः-निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में प्रआर 121 अर्जुनसिंह आरक्षक 258 मोहित आरक्षक 263 भानुप्रतापंिसह आरक्षक 933 मनीष शर्मा आरक्षक 19 जितेन्द्र टाॅंक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।