NEWS : बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण,जानकारों ने दिए टिप्स,कैसे बचे दुर्घटनाओं से,तो सुरक्षा नियमो को लेकर भी कही ये बात,पढ़े खबर

बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण,

NEWS : बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण,जानकारों ने दिए टिप्स,कैसे बचे दुर्घटनाओं से,तो सुरक्षा नियमो को लेकर भी कही ये बात,पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या,,,,,
मनासा।लगातार हो रही भारी बारिश और विधुत क्षेत्र में दुर्घटओ से बचाव हेतु तहसील के समस्त तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा उपरकणो का सदुपयोग करतें हुए एवम सुरक्षा नियमो का ध्यान रखते हुए कार्य करने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नीमच मनासा रोड़ पर  संभागीय कार्यालय पर रखा ग़या ।जिसमे मुख्य रूप से कार्यपालन यंत्री प्रकाश चन्द्र कंसोटिया ,एव डी के मालवीय कनिष्ठ यंत्री ,आर के जोशी सहायक यंत्री के माध्यम से विधुत कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया ।

शुक्रवार को डीके मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की विधुत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का सही तरिके से उपयोग करने के तरीके बताए साथ ही बरसात में होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सके और क्या क्या सावधानी बरती जाए इस विषय में आमजन के लिए सूचना जारी की।