BIG BREAKING: बस का टैंक फटा, और बहा डीजल, तो मची भगदड़, यात्रियों को ऐसे निकाला बाहर, फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर, घटना पिपलियामंडी चौपाटी की, पढ़े खबर
घटना पिपलियामंडी चौपाटी की, पढ़े खबर
पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर पिपलियामंडी चौपाटी के यहां बुधवार सुबह 8:30 बजे सूरत से नीमच चलने वाली अशोका बस क्रमांक Nl.02.B.3057 का डीजल टैंक अचानक फट गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, और यात्रियों को बस से नीचे उतरा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपलियामंडी पुलिस ने बस को रोड़ किनारे लगवाकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फिर फायर ब्रिगेड ने चौपाटी पर से डीजल को पानी से साफ किया।
बड़ी घटना टली-
गरीमत रही की चलती हुई बस में डीजल टैंक फटने से आग नहीं लगी वरना कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी, बस यात्रियों से भरी हुई थी टैंक में करीब 300 लीटर से ज्यादा डीजल था जो सारा चौपाटी पर निकल गया।