BIG NEWS: पहले मालिक के वाहन पर किया हाथ साफ, फिर नम्बरों से की हेराफेरी, शिकायत पर केन्ट पुलिस का एक्शन, अब कर्मचारी योगेश चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

पहले मालिक के वाहन पर किया हाथ साफ, फिर नम्बरों से की हेराफेरी, शिकायत पर केन्ट पुलिस का एक्शन, अब कर्मचारी योगेश चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

BIG NEWS: पहले मालिक के वाहन पर किया हाथ साफ, फिर नम्बरों से की हेराफेरी, शिकायत पर केन्ट पुलिस का एक्शन, अब कर्मचारी योगेश चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट  राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के वाहन सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गौरतलब हैं कि फरियादी अनिल पिता राम चन्द्र गोयल 34 साल निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच द्वारा केन्ट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया कि दिनांक 03.02.22 को रात्री में मेरे घर के बाहर आंगन में स्कूटी एक्टिवा MP-44 MU-2299 को खड़ी की थी। जब सुबह उठ कर देखने पर वह नदारत होना पाई गई। जिसे कोई  अज्ञात व्यक्ति मौका देख चुरा ले गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 105/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर फरियादी अनिल गोयल के ट्रांसपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारी योगेश पिता मनोहर लाल व्यास जाति जाटव 33 साल निवासी यादवमंडी शिवगंज गली नं. 4 नीमच, हाल मुकाम अहीर मोहल्ला थाना बघाना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जहां उसके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसके कब्जे से चुराई गई एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर रहा था उपयोग-

पुलिस पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी योगेश व्यास एक्टिवा के रजिस्ट्रेशन नंबर की नंबर प्लेट के स्थान पर दूसरे नंबर की नंबर प्लेट लगाकर उसका उपयोग कर रहा था। जिस पर प्रकरण में धारा 420 भादवि का इजाफा किया गया। उक्त कार्यवाही सउनि. कैलाश कुमरे, प्रआ. आदित्य गौड़, आर. मनीष माली थाना बघाना द्वारा की गई।